Written by 7:03 am Covid19 Views: 4

पंजाब : पटियाला मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 100 स्टूडेंट Covid पॉजिटिव, हॉस्टल खाली करने को कहा

पंजाब : पटियाला मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 100 स्टूडेंट Covid पॉजिटिव, हॉस्टल खाली करने को कहा

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. पंजाब में कॉलेज कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में तब्दील होते दिखाई पड़ रहे हैं. पटियाला के दो कॉलेजों में कोरोना के 193 मामले दर्ज किए गए. पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के करीब 100 स्टूडेंट्स सोमवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई है. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं

पटियाला मेडिकल कॉलेज में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी और स्थिति का जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है. हॉस्टल में करीब 1000 स्टूडेंट्स रहते हैं.

इससे पहले, पिछले हफ्ते पटियाला के थापर इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया था. यहां अब तक 93 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी प्रकार, राज्य के अन्य कॉलेजों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

पंजाब सरकार में मंत्री राजकुमार वेरका ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. डॉक्टरों की तैनाती की गई. स्टूडेंट्स के टेस्ट किए जा रहे हैं.

बता दें कि पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 383 नए मामले आए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद 6,05,509 पहुंच गई. पंजाब में 1,369 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 52 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक 5,87,492 लोग महामारी से बच निकलने में कामयाब रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है. अब तक 16,648 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं.

(Visited 4 times, 1 visits today)
Close