Written by 11:18 am Coronavirus News Views: 3

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 212 नए मामले

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 212 नए केस सामने आए हैँ.संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुई.दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.27 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 25 की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,876 हो गया है.

दिल्‍ली कोरोना अपडेट : 16 जून 2021 
-दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 3 हजार से नीचे आ गई है. यह आंकड़ा 2749 है (17 मार्च के बाद सबसे कम, 17 मार्च को 2702 थी संख्या)

– इसमें होम आइसोलेशन में 781 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.19 फीसदी हुई  (26 फरवरी को भी 0.19 फीसदी थी दर)

-दिल्‍ली में रिकवरी दर बढ़कर 98.07 फीसदी हुई (1 मार्च को भी 98.07 फीसदी थी दर)

-24 घंटे में 212 केस सामने आए, इसके साथ ही कुल आंकड़ा 14,31,710 हो गया है.

-पिछले 24 घंटे में 516 मरीज डिस्चार्ज हुए. रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,04,085 पहुंच गया है.

-24 घंटे में 77,891 टेस्ट हुए. इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,04,72,292 (RTPCR टेस्ट 55,417 एंटीजन 22,474) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 6169 और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

(Visited 3 times, 1 visits today)
Close